अपराध के खबरें

कल्याणपुर प्रखंड के स्वच्छ भारत अभियान कार्यालय में चल रही भारी अनियमितता


राजेश कुमार वर्मा/वरुण कुमार ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिलातंर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छ भारत अभियान कार्यालय में चल रही है व्यापक अनियमितता कार्यालय में बगैर पैसा का कोई भी कार्य नहीं होता है । कई वार्ड मेंबर ऐसे हैं जो अपने यहां शौचालय निर्माण करवाए हैं और वह अपने वार्ड के जनता को पैसों से अभी तक वंचित किऐ हुऐ है । जिस कारण कई वार्ड सदस्यों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है आए दिन शौचालय और जल नल योजना को लेकर के सड़क जाम किया जा रहा है करोड़ों की क्षति हो चुकी हो चुकी होती है । लेकिन यहां के अधिकारी और पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं है समय पर आइए तो कार्यालय के जो सर्विस सर्वा है वही गायब मिलते हैं पूछने पर फील्ड में है और फील्ड में कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है । यहां के अधिकारियों का कार्यप्रणाली है । आज हम घूमते घूमते पहुंच गए कल्याणपुर स्वच्छ भारत अभियान कार्यालय यहां पहुंचने के बाद मैंने देखा की अपर समाहर्ता एवं प्रभारी वीडियो दिलीप कुमार मीटिंग ले रहे थे । उन्होंने कई सारे निर्देश दिए लेकिन वह गए निर्देश गए । यहां के जो कार्यरत ऑपरेटर हैं वह लगभग गायब ही रहते हैं । यहां का टोटल बात व्यवस्था पुराने ऑपरेटर दिनकर जी के द्वारा हैंडल किया जाता है जैसी जानकारी मिली है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live