अपराध के खबरें

अनुमंडल पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा 19 पर्व के अवसर पर पूजा समितियों से नियम पूर्वक कराने का निर्देश को लेकर आदेश निर्देश जारी किया



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार, ( मिथिला हिंदी न्यूज़ ) । समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अनुमंडल समस्तीपुर सहित अंचल अधिकारी सदर अनुमंडल समस्तीपुर के साथ ही सभी थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष समस्तीपुर को ज्ञापांक 1845 समस्तीपुर 23 सितंबर 19 के माध्यम से दुर्गा पूजा 2019 पर्व के अवसर पर सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन पूजा समितियों से कराने के साथ ही दशहरा के शुभ अवसर पर नागरिकों से अपील एवं दिशा निर्देश की 10 प्रतियां भेजते हुऐ प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कृपया इसका प्रचार-प्रसार पंचायत सेवक कर्मचारी दफादार चौकीदार से तथा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए । थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र के सभी पूजा समितियों को इस अपील एवं दिशा-निर्देश की एक-एक प्रति हस्तगत कराकर पूजा समिति के अध्यक्ष /सचिव अपने पांच पांच सदस्यों का नाम पता मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर करा कर इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे । इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर ने जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर को सूचित करते हुए सरकार से जारी दिशा निर्देश की प्रतिलिपि दिया है । उक्त प्रतिलिपि में कहा है कि सभी पूजा पंडालों की अनुमति लिया जाना आवश्यक है ।इस हेतु सभी सार्वजनिक पूजा स्थलों के आयोजक अध्यक्ष /सचिव अपने पांच सदस्यों का नाम पता मोबाइल संख्या के साथ अपने थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष को प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त करेंगे । इसके साथ ही विभिन्न सड़कों पर वाहनों को रोककर एवं सड़क पर जाम पर जबरन चंदा वसूली नहीं किया करेंगे । इसके साथ ही पूजा पंडाल मजबूत बनाएंगे, ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो उसकी सारी जवाबदेही व्यवस्थापक की होगी । जारी निर्देश में कहा गया है कि कहीं झांकी आधी निकालने कटआउट कार्टून बनाने की योजना हो तो वह आपत्तिजनक विवादास्पद सांप्रदायिक अथवा सामाजिक सद्भावना के प्रतिकूल ना हो राजनीति की मूर्ति बनाने में मिट्टी का उपयोग नहीं होना चाहिए बल्कि पारंपरिक मिट्टी का उपयोग होना चाहिए । मूर्ति विसर्जन करने जा रहे हैं मूर्तियों से बिजली का तार टकराने एवं जिंदा तार गिरने से स्पर्श की संभावना हो । इसके साथ ही मूर्ति रखने के लिए पानी में घुलनशील रहे प्राकृतिक रंजो का प्रयोग किया जाना चाहिए रंजो का प्रयोग वर्जित है । इसके साथ ही पूजा पंडाल पूरी मजबूती के साथ बने एवं पंडाल की ऊंचाई बिजली तथा टेलीफोन पॉल को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाए साथ ही बिजली के तारों को कपड़े अथवा तिरपाल के संपर्क में न रखें संभव हो तो बिजली के तारों को पीवीसी कन्ड्युट पाइप के अंदर से ले जाएं और जोड़ों के ऊपर टेप लगाए जाएं बल्कि मोटे एवं नए तारों का व्यवहार करेंगे एवं पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगाएंगे । इसके साथ ही पंडालों में बिजली हेतु विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन प्राप्त कर लेंगे और पंडाल निर्माण कर्तव्य से पूर्व में निरीक्षण कराना होगा इसके साथ ही सामान्य जनता के आने जाने में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए सड़क पर या सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करेंगे । इसके साथ ही सड़क पर पूजा पंडाल नहीं बनाएंगे जिसके कारण गाड़ियों के परिचालन अग्निशामक गाड़ी के आने जाने में व्यवधान न हो । इसके साथ ही बिहार लाउडस्पीकर अधिनियम के तहत में ₹1 का स्टांप लगाकर ( परिचय पत्र निर्वाचन पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड ) के हिसाब से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा । 10:00 से 6:00 के बीच नहीं किया जाएगा और उनकी संख्या सीमित रहेगी और धीमी आवाज में बजाएंगे डीजे का उपयोग नहीं करेंगे और कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे किसी व्यक्ति धर्म संप्रदाय आदि की भावना को ठेस पहुंचे सभी प्रकार के चिकित्सालय शैक्षणिक संस्थान धार्मिक स्थल एवं न्यायालय से 100 मीटर के दायरे में और लाउडस्पीकर एवं पटाखों का प्रयोग नहीं होना चाहिए इसके साथ ही फायर रिटायर्ड दें रिटायर्ड एंड सलूशन में उपचारित किया हुआ कपड़े का पंडाल बनाया जाए क्योंकि साधारणत: ऐसे कपड़ों में आग नहीं लगती है इसके साथ ही पंडाल में कम से कम 3 द्वार एक सामने से तथा दो पाश्व्य में रखा जाए । इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने हेतु बैरिकेडिंग कराएंगे एवं महिला तथा पुरुष के लिए प्रवेश तथा निकास द्वार अलग-अलग रखेंगे । इसके साथ ही हवन की व्यवस्था पंडाल से बाहर एवं थोड़ी दूरी पर सुरक्षित एवं खुले स्थान पर करेंगे । अगरबत्ती और दीपक जलाने की व्यवस्था जमीन पर रखेंगे तथा बाल तथा कपड़ों से दूरी रखेंगे इसके साथ ही पंडाल में पानी से भरा हुआ कम से कम चार ड्राम, चार बाल्टी 4 एवं 2 वाटर CO2 एवं ड्राई केमिकल पाउडर रखेंगे ताकि अग्नि के कारण उत्पन्न होने पर उसका उपयोग किया जा सके । इस बात का ध्यान रखा जाए कि पंडाल में जरा बनाते समय आपातकालीन स्थिति में अग्निशामक वाहन के लिए रास्ते में रुकावट ना हो इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खुले स्थान पर अथवा तीन ओर से खुले पंडाल में करेंगे । इसके साथ ही महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़खानी की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरा का उपयोग करेंगे अथवा भीड़भाड़ वाले स्थानों की वीडियोग्राफी आयोजक द्वारा अनवरत कराई जाएगी । इसके साथ ही अश्लील गानों कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करेंगे इसके साथ ही मेला लगाने की स्थिति में भूस्वामी की अनुमति थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से अनुशंसा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर लेंगे । मेला में कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं घूमेगा कलश जुलूस, रावण वध, मूर्ति विसर्जन जुलूस की अनुज्ञप्ति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा । इसके साथ ही उक्त जुलूस में नशीले पदार्थ जैसे शराब तारी का सेवन नहीं होना चाहिए । अपनी-अपनी सुरक्षा पर रखिए एवं नियंत्रण हेतु 25 स्वयंसेवकों को फोटो पहचान पत्र देकर प्रयोग करें । वे भक्तों के साथ नर्मतापुर्वक आएं । इसके साथ ही पूजा पंडाल स्थल में यह पोस्टर लगाएं कि "धूम्रपान रहित क्षेत्र यहां करना एक अपराध है उल्लंघन करने पर ₹200 तक जुर्माना किया जाएगा" । ऐसा पाए जाने पर प्रशासन को सूचना दें पूजा पंडालों में सूचना के आदान-प्रदान एवं किसी भी स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष सहित एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के दूरभाष संख्या को प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है । जल स्रोतों में मूर्ति विसर्जन से पूर्व कागज और प्लास्टिक से बने सजावट की सामग्री को हटा लेना चाहिए । जैव विघटन कारी साम्रगी को अलग कर उसका पुनः उपयोग अथवा कम्पोस्ट किया जाना चाहिए । जैव अविघठन सामग्रियों को अलग कर उनका उपयोग कर स्वास्थ्यकर , भू- भड़ाई आदि कार्यों में किया जाना चाहिए । इसके साथ ही लकड़ी आदि कोई हो तो उसका पुनः उपयोग करना चाहिए पूजा पंडालों के अगल-बगल सफाई की समुचित व्यवस्था रखेंगे जलजमाव नहीं हो नालियों में ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिलकाव कराते रहेंगे । इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने इसके साथ ही कहा है कि समस्तीपुर अनुसूचित जाति लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है निर्वाचन होना सुनिश्चित करें समस्तीपुर की ओर से शहरवासियों के लिए जारी किया गया है । जिसकी सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर कुमार गौरव के द्वारा प्रेस को दिया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live