पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी - राजनगर प्रखंड अंतर्गत आज शनिवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं पंचायत सरकार भवन सिमरी में टी बी खोज अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे सैंकडों मरीजों की चिकित्सीय जाँच हुई एवं दवा दी गई। साथ ही 14 संदेहास्पद मरीजों का टी बी जाँच सैम्पल लेकर, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र राजनगर भेजा गया। मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी तत्परता दिखाई। वहीं प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को हौसला बढ़ाने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ज़िले से' सीडीओ डॉ0 आर.के सिंह भी पहुँच गए। इस कैम्प से लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल देखा गया। शिविर में मौजूद चिकित्सक, डॉ0 डी.के रॉय, डॉ0 मृत्युंजय, फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार, सुमन कुमार, फस्टिलेटर ज़ोहरा खातून, आशा ललिता देवी, सचीता देवी, लैब टेक्नीशियन मो0 इस्मतुल्लाह (गुलाब) एवं राजन कुमार आदि मौजूद थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया धीरेन्द्र पासवान, भोला मंडल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों नें सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों का भरपूर सहयोग किया।