पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, की जयनगर शाखा के तत्वावधान में मुफ्त कैंसर जांच का कैम्प लगाया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और लोगों की जांच कर विभिन्न तरह के कैंसर का पता लगा कर उनको इलाज के प्रति जागरूक करना है।इस कैंसर जांच कैम्प का सुबह विधिवत उद्घाटन दिप प्रजवलित कर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर मारवाड़ी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुमन सोंथालिया, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया, जयनगर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश केशान एवं विनोद सुरेका ने संयुक्त रूप से किया।किसी कारणवश उद्घाटन के कुछ देर पश्चात इस कार्यक्रम को जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी एवं जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने भी जॉइन किया।
मुख्य वक्ता के तौर पर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिह, जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, किशोर कला मंदिर के परियोजना निर्देशक विमल मस्कारा, जयनगर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश केशान एवं सचिव प्रतीक सुरेका ने संबोधित किया।अध्यक्ष प्रकाश केशान एवं सचिव प्रतीक सुरेका ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को किसी भी बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए, खासकर कैंसर जैसे घातक ओर खतरनाक बीमारियों से।
आज इसलिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से पूरे देश भर में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जयनगर मारवाड़ी युवा मंच शाखा ने जयनगर में यह कैंसर जागरूकता सह जांच अभियान चलाया है, जिसमें निःशुल्क जांच किया जा रहा है, अगर किसी पेशेंट को कैंसर पाया जयग तो उनको इलाज के लिए जागरूक और आगे इलाज कराया जाएगा।इस जांच अभियान में आई मेडिकल जांच बस बिहार के 12 जगहों पर जान के उपरांत आज यहां आयी। इस मेडिकल वैन में आनंद कुमार सहित 06 सदस्यीय टीम भी आयी है।इस जांच अभियान में जयनगर निवासी डॉ० श्रुति बंका जोकि मुज़फ्फरपुर के इंदिरा आई०वी०एफ० क्लिनिक की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर, ओरो डेंटल क्लिनिक के डॉ० सुनील कुमार तिवारी, जीवनदीप अस्पताल के फिजिशियन डॉ० एम०एन० झा ने भी अपना योगदान दिया।इस कार्यक्रम में करीब 150 मरीजों ने निबंधन कराया था, सूचना लिखे जाने तक करीब 50 मरीजों ने अपनी जांच करवाई थी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, जयनगर के सदस्य मनीष बंका, ऋषभ दारुका, सुमित सिंघानिया, रोहित मोर, प्रवक्ता कमल अग्रवाल आदि सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।