अपराध के खबरें

इनौस के पहल पर बाजार क्षेत्र के जलजमाव का निरिक्षण बीडीओ ने किया

 राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ताजपुर होस्पीटल चौक से नीमचौक जाने वाली सड़क पर जल जमाव के समस्या के समाधान के लिए इनौस एवं व्यवसाईयों के द्वारा 23 सितम्बर को बैठक कर बीडीओ को आवेदन देकर आंदोलन करने की चेतावनी देने के मद्देनजर शनिवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनंद ने जल जमाव क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उपस्थित इनौस एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर बीडीओ को दिखाया कि व्यवसाईयों,ग्राहक एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। B D O ने आश्वासन दिया कि आज ही वे समस्तीपुर D D C को इसक बावत अगवत कराएंगे ताकि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो सके। निरीक्षण स्थल पर इनौस के मो० एजाज, नौशाद तौहीद, आशिक होदा,युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष नुरुज्जोहा कमाल उर्फ( आफो) एवं व्यवसायी भी उपस्थित थे।
भीषण बारिस से ताजपुर में जगह-जगह जल जमाव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। थाना चौक, अमित एजेंसी से तारा हेंडलुम तक, दरगाह रोड, गोला रोड, शंकर टाकीज रोड समेत अन्य जगहों पर भी भारी जल जमाव है।इस वजह से लोगों को बाजार आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। लेकिन इस सबाल पर जनप्रतिनिधि, विधायक को जनता से कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ वोट के समय वे आते हैं और वोट ठग कर ले जाते हैं। उसके बाद जनता की किसी भी सबाल से उन्हें कोई लेना देना नहीं रहता है।उनके इस व्यवहार से जनता भी आक्रोशित है। वही दूसरी ओर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस समस्या का समाधान के लिए बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण कराया जाये अन्यथा माले- इनौस आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उपयुक्त जानकारी आशिफ होदा
जिला सचिव इनौस ताजपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live