अपराध के खबरें

झमा-झम बारिश के बीच सम्पन्न हुआ कलश शोभा यात्रा एवं शारदीय नवात्रारम्

 राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्रों में रविवार अश्वनी शुक्ल पक्ष को भाड़ी बारिश होने के बावजूद भी कलश शोभा यात्रा एवं शारदीय नव्रात्रारम्भ की गई। महिलाएं/पुरुषों एवं नवयुवकों में काफी उत्साह देखे गए । लोगों के दिलो-दिमाग मे बैठे माँ शारदे की श्रद्धा-भक्ति को यह झमा-झम बारिश कुछ नही बिगाड़ पाई। माता के भक्ति में जरा सी भी कमी नही आई। इसी का जीता-जागता नमूना, नवयुवक दुर्गापूजा समिति मुन्नीचक हाट बना जो,लगातार बारिश होने के वावजूद भी वहां भव्य कलश शोभा- यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग ली। झमा-झम बारिश होने के वावजूद भी आस्था और भक्ति का परिचय देते हुए हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष इस शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा पूजा स्थल से जुलूस निकाल कर, हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ-साथ माता रानी का जय करा लगते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति मय बना हुआ था। जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्र भ्रमण करते हुए जुलूस नून नदी (बच घाट) पहुंचा,जहां से 501 कुमारी कन्याओं ने कलश में जल भरी। पवित्र जल भरकर पुनः क्षेत्र परिक्रमा करते हुए माता का पूजा स्थल मुन्नीचक हाट पहुंचा, जहां पंडितो द्वरा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया एवं मां शारदे की पूजा अर्चना सुरु की गई। दुर्गापूजा को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। माता की मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। उक्त स्थान पर लगभग कई दशक से ग्रामवासियों के सहयोग से पूजा होते चला रहा है। कलश यात्रा एवं पूजा सफल बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद साह, सचिव श्री अनिल कुमार साह, सदस्य ओम प्रकाश साह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, मनोज राय , शीतल राय , संजीत राय , दीपक राम , परमानंद राम , अशोक राम, अनिल कुमार दास, सुरेश प्रसाद साह पूर्व मुखिया , रितेश कुमार , अनिल राय, दीपक महतो , फूल बाबू भगत वं समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिए । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live