अपराध के खबरें

नाला सफाई नहीं किए जाने से मोहनपुर मुख्यमार्ग पर भारी जलजमाव, आवागमन प्रभावित- सुरेंद्र


भाकपा माले की टीम ने की दौरा,जल्द नाला सफाई नहीं तो आंदोलन-मो० सगीर

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 30 सितम्बर 2019 ) । समस्तीपुर जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल से लेकर क्रांति होटल तक मुख्य नाला का सफाई नहीं किए जाने के कारण वर्षा का पानी नाला में न जाकर मुख्य सड़क पर से बह रहा है। इस वजह से सड़क कई जगह गड्ढे में तब्दील हो चुका है। बगल के मुहल्ले में घरों में पानी जमा है। इससे लगातार दुर्घटना भी हो रही है। भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद सगीर, मनोज शर्मा आदि ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पहले ही नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को देखकर मुख्य नाला साफ कराने की मांग की थी लेकिन अधिकारी के मनमानी एवं लापरवाही के कारण नाला साफ नहीं कराया गया। इस वजह से वर्षा का पानी नाले में जाने के बजाय उल्टे नाले से निकलकर सड़क पर होकर बह रहा है।भाकपा माले की टीम ने पुनः नगरपालिका अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन से तत्काल नाले की सफाई कराने, जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विदित हो की जर्जर एवं उसके ऊपर से पानी भरे रहने के कारण दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। कई लोग अपने हाथ- पैर भी गवां बैठे हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live