अपराध के खबरें

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने किया विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए समीक्षात्मक बैठक

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ ) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में प्रातः 10:00 बजे से समस्तीपुर अनुसूचित जाति 23 लोकसभा उप चुनाव 2019  के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित कराने को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ ही 23 समस्तीपुर अनुसूचित जाति लोकसभा के सभी एवं सभी संघ के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को सभी कोषांग में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का यथाशीघ्र निर्देश दिया । साथ ही कहा कि प्रतिनियुक्ति करने में अनुभवी पदाधिकारी एवं कर्मी जिनको विगत लोकसभा चुनाव का अनुभव हो उन्हें  प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाए । इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी ने सभी को अपने-अपने कोषांग के अधियाचना यथाशीघ्र भेजने का निर्देश दिया है  साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता कोषांग के कोषांग के वरीय पदाधिकारी को 23 समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी स्थानों पर आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला जनसंपर्क केन्द्र सह  हेल्पलाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को हेल्पलाइन का शीघ्र गठन कर हेल्पलाइन को निरंतर चालू रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इसके साथ ही उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट कोषांग एवं परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।  साथ ही कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण से  चिन्हित व्रज गृह  का शीघ्र अपडेट करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक हर दूसरे दिन करने का निर्देश दिया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर के कुमार गौरव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1 एक माध्यम से पत्रकारों को दिया गया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live