अपराध के खबरें

जिला प्रशासन ने किया लोकसभा उप चुनाव के निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक


राजेश कुमार वर्मा





 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ ) । समस्तीपुर जिला के जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार कक्ष में प्रातः 11:00 बजे से लोक सभा उप निर्वाचन 2019 का मतदान स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित कराने के साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 23 समस्तीपुर अनुसूचित जाति लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 131 कल्याणपुर अनुसूचित जाति, 132 वारिसनगर, 133 समस्तीपुर, 139 रोसरा अनुसूचित जाति ,  निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई ।  उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक फैसिलिटी जिसमें बिजली, पानी, शौचालय बैठने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सी० ए० पी० एफ के जवानों के आवासन स्थल को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट 2 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया । इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह  जिला पदाधिकारी ने सभी सेक्टरों के पदाधिकारी को निर्वाचन समाप्त होने तक जिला मुख्यालय में ही आवासन करने का निर्देश दिया है । आदेश की अवहेलना होने पर उन पर एफ० आई० आर० दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी से कहा कि अपने से संबंध मतदान केंद्रों एवं इससे संबंधित गांव टोला मुहल्ले विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोले / मोहल्ले भ्रमण करने का निर्देश दिया है । सभी सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी आदेशों/ निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे । इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी भी भेद्यता क्षेत्र के मतदाताओं की पहचान एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे एवं इसका प्रतिवेदन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित करेंगे । अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राप्त प्रतिवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसी दिन अपना प्रतिवेदन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सहित सहायक पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सेक्टर पदाधिकारी भेद्दता क्षेत्र के पूर्व के सभी आरोपी के साथ ही शरारती तत्वों का नाम संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया है।  संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी प्राप्त लिस्ट के सभी व्यक्तियों पर धारा 107 लगाना सुनिश्चित करेंगे । इसके साथ ही उपचुनाव की पदाधिकारियों की अगली समीक्षात्मक बैठक 29 सितंबर को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है । उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live