राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मुजफ्फरपुर में आज लूट की दो बड़ी घटनाओ पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l
राजद विधायक ने कहा कि आज मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने एसबीआई बैंक से सात लाख रू लूट लिया था।
वही दूसरी ओर मछली कारोबारी से पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने लूटा 25 लाख रूपये लूट लिए है l वारदात गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी चौक की है l दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोशित व दुखी है l
एक हीं दिन लूट की दो बड़ी वारदात के बाद जिले की पुलिसिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध से यह प्रतीत हो रहा है कि अपराध पर काबू पाने पर नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है l बिहार में चहुँ ओर भय , आतंक , भ्रष्टाचाह व अराजकता का आलम है l