राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । स्थानीय कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान, चानमारी के तत्वावधान में आज रविवार की शाम आयोजित कवि-सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में डॉ शालिग्राम मिश्र महाविद्यालय, ध्रुवगामा के पूर्व मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ परमानन्द लाभ का कहानी-संग्रह "इश़्क की ख़ुशबू" और सी एम कॉलेज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव कार्यी का गज़ल-संग्रह "अग्नि धर्मा" का लोकार्पण राष्ट्रीय स्तर के शायर नौशाद औरंगावादी के कर-कमलों से होगा। इस अवसर पर शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, ई० अजीत कुमार सिंह, प्रवीण चुन्नू, रामदयाल पाण्डेय, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, राज कुमार राय, राकेश कुमार राय, राजेश कुमार, विनयकृष्ण, आचार्य परमानन्द प्रभाकर, पंकज कुमार देव, डॉ तरुण, विष्णु केडिया, डॉ गंगा प्रसाद सतमलपुरी, नथुनी पासवान, डॉ एस दास, प्रो अंजु दास, प्रो रीता कुमारी आदि साहित्यकारों को भाग लेने की संभावना है।