संवाद
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव आए हुए हैं. यहां वो रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों का मुआयना किया. साथ ही गांव के लोगों को भी संबोधित किया.
गोपालगंज, बिहार 29 जनवरी।बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी गोपालगंज स्थित अपने पैतृक गांव बेलसंड में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने सरकारी स्कूल और अपने द्वारा लगाये गए पेड़ों का मुआयना किया. जिसके बाद पंकज त्रिपाठी अपने गांव में हो रहे रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर ज्ञान मंच का विधिवत उद्घाटन किया.
इस अवसर पर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वे आज गांव पहुंचे हैं और संयोग से आज यज्ञ की शुरुआत हुई है. उन्होंने यज्ञ में आये सभी लोगों का अभिवादन किया और यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी.
गांव की गलियों में बसती है
पंकज की आत्मा: इस मौके पर पकंज ने कहा कि भले ही वो मुंबई में रहते हों, लेकिन उनकी आत्मा आज भी गांव की गलियों में ही बसती है. यहां उनका बचपन आज भी जीवित है और वो मुंबई या देश-विदेश कहीं भी रहते हो अपने गांव को सदा याद रखते हैं. जब भी समय मिलता है, भले ही वह कुछ घंटों के लिए ही सही, वो गांव जरूर आते हैं और सारा स्टारडम त्याग कर वही बचपन के पंकज बन जाते हैं.
गांव में शिक्षा का ग्राफ और बढ़े, हर घर के बच्चे न केवल पढ़ें बल्कि पढ़ाई के दम पर आगे बढ़ें, यह उनकी सोच है और इस सोच को मूर्त रूप देने के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में समस्या आ रही हो, तो वो बेहिचक उनसे बात कर सकता है.