मोरवा प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस मित्र व ग्राम रक्षा दल कर्मियों का एक शिष्टमंडल सरायरंजन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिलकर स्थायीकरण, मानदेय, जीवन बीमा, वर्दी, लाठी, टॉर्च मुहैया कराने, स्कूल प्रहरी व ग्रामीण पुलिस की बहाली में प्राथमिकता देने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौपा।शिष्टमंडल ने विधानसभा अधयक्ष से मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया।बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शिष्टमंडल की समस्याओं एवं मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में विनय कुमार गिरी, शिव चंद्र ठाकुर ,अनिल कुमार राम, दिलीप कुमार राम, महेश सहनी, रोशन कुमार, बबलू कुमार, सूर्य दयाल सहनी, सबीना खातून , पिंकी कुमारी, ममता कुमारी, राहुल झा समेत अन्य सदस्य शामिल थे।
विधानसभा अध्यक्ष से पुलिस मित्र का शिष्टमंडल मिला विधानसभा अध्यक्ष ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
0
September 19, 2020