बीते सोमवार की बात करें तो राज्य के ज्यादातर जिलों में 20 से 24 डिग्री के बीच अधिकतम टेंपेरेचर दर्ज किया गया है.
सबसे अधिक टेंपेरेचर 25.02 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 24.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम टेंपेरेचर दर्ज किया गया है. न्यूनतम टेंपेरेचर में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को 24 जिलों का न्यूनतम टेंपेरेचर 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. राजधानी पटना में न्यूनतम टेंपेरेचर 10 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम न्यूनतम टेंपेरेचर किशनगंज में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.