अपराध के खबरें

तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार को घेरा, बोला- ‘बिहार की गलियां खून से...’


संवाद 


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रश्न खड़े किए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा भी है. RJD नेता ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर बुधवार रात को एक वीडियो पोस्ट कर इसे क्राइम बुलेटिन बताया. जिसमें दिनभर की अपराधिक घटनाओं की खबर दी गई. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अपराध से कितना त्रस्त है बिहार, हर जिले में हो रही है कत्ल, लूट और दुष्कर्म, बिहार की गलियां खून से रंगी है. तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "अपराधियों का राज है और सरकार मौन है. लेकिन, अब और नहीं सहेगा बिहार, नीतीश-बीजेपी सरकार के चौपट राज को खत्म करने के लिए है तैयार."इससे पहले बुधवार को ही RJD नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की थी. 

इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा,

 "राज्यपाल से मिलकर बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया तथा प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति से अवगत कराया. बिहार की बदहाल कानून-व्यवस्था के वजह से राज्य में प्रतिदिन कत्ल, गोलीबारी, दुष्कर्म, लूट, चोरी, छिनतई व रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएं हो रही हैं तथा शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है. प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही है."उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है. विशेषरूप से मुस्लमानों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है. सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. खुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे है. राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज ठहरा रहे है. प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है. मुख्यमंत्री इन सबसे बेखबर है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live