पटना। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी अंगरक्षक आशुतोष कुमार मिश्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आशुतोष सीआरपीएफ के जवान थे और सचिवालय थाना क्षेत्र के एमएलसी फ्लैट में ड्यूटी पर तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
मूल रूप से गया जिले के टेकरी के रहने वाले आशुतोष ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना से पुलिस महकमे और राजनीतिक गलियारे में चौंकाने वाली हलचल मच गई है।