मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में लॉ कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत नए पाठ्यक्रम और ऑर्डिनेंस-रेगुलेशन के साथ शुरू करने की योजना पर फिलहाल संशय बना हुआ है। विश्वविद्यालय की विभिन्न स्टैच्युटरी बॉडी से अब तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी है।
हाल ही में हुई एडेमिक काउंसिल की बैठक में यह प्रस्ताव एजेंडे में शामिल जरूर था, लेकिन इसे अनुमोदन के लिए पेश नहीं किया जा सका। इसका सीधा असर आने वाले शैक्षणिक सत्र पर पड़ सकता है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की दिशा में प्रयास जारी है, लेकिन जब तक सभी नियामक निकायों से हरी झंडी नहीं मिलती, तब तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती।
छात्रों और अभिभावकों में इसको लेकर उलझन और चिंता का माहौल है। यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो नए सत्र में भी पुरानी व्यवस्था के तहत ही पढ़ाई जारी रह सकती है।