सीतामढी में सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढी में उद्घाटन करते हुए कहा तपस्वी नारायण दास जी महाराज की तपस्थली बगही मठ को धाम के रूप में विकसित किया जायेगा. इससे पर्यटक यहां आने लगेंगे. यह धरती तपस्वी नारायण दास के त्याग व तप की स्थली है. यहां से निकली सर्व धर्म समभाव की गूंज ने देश को प्रेम, भाईचारा, स्नेह व त्याग का संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री ने पटना में आयोजित गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व की चर्चा की और कहा कि आयोजन और उसकी व्यवस्था शानदार रही. यही वजह है कि देश-दुनिया के लोगों ने भी इसकी सराहना की. सीएम ने कहा कि प्रकाश पर्व के आयोजन से देश-दुनिया में बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ी है. बगही मठ से सीतामढी की प्रतिष्ठा बढेगा
वहीं विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर , पूर्व सांसद नवल किशोर राय ,राम चंद्र पूर्वे , मंत्री राजीव रजंन सिंह लोक अभियोजक अरुण सिंह कई विधायक पूर्व विधायक अन्य राजनीति धार्मिक संगठन के लोग मौजूद थे
वहीं विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर , पूर्व सांसद नवल किशोर राय ,राम चंद्र पूर्वे , मंत्री राजीव रजंन सिंह लोक अभियोजक अरुण सिंह कई विधायक पूर्व विधायक अन्य राजनीति धार्मिक संगठन के लोग मौजूद थे