सीतामढी के पुपरी अनुमंडल को जिला बनाने का अभियान शुरू हो चुकी अभियान के नेतृत्व करते हुए बिहार युवा नव निर्माण सेना के विजय झा ने बताया की पुपरी को जिला बनाने के लिए 19 मार्च को जिला बनाने का एक सम्मेलन बोखड़ा प्रखंड के खड़का स्कूल में आयोजित किया जाएगा जो पुपरी के जिला बनाने के दशा और दिशा तय किया जाएगा श्री झा ने बताया कि ने जाले प्रखंड को जोड़ कर पुपरी को जिला बनाया जाए इसके लिए महामहिम राज्यपाल और सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया है अब लोगों को भी जागरूकता करके अपने अभियान सफल बनाना है । इससे पूर्व भी पुपरी और झंझारपुर को जिला बनाने की मांग उठती रही है पर अभी तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया ।