अपराध के खबरें

पुलिया दे अन्यथा प्राण त्याग दूँगा : ठाकुर चन्दन

सीतामढी के शांति नगर हनुमान मंदिर समीप एनएच ७७ पुल निर्माण के लिए सत्याग्रह शुरू हो गई है जिसके नेतृत्व भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता ठाकुर चन्दन कुमार सिंह कर रहे है । नेतृत्व करते हुए श्री सिंह ने कहा की सरकार और प्रशासन या तो पुलिया दे अन्यथा प्राण त्याग दूँगा , क्योंकि जनता के समस्या पर मैं चुप बैठने वालो में से नही हूँ खुल्मखुला मौत को आमंत्रित करती ध्वस्त छोटी पुलिया के नवीकरण की माँग को ले कर पिछले वर्ष भी नवम्बर माह में सात दिनों तक भयानक ठंड की रात्रि में ओस की चटाई पर बैठ कर जनहित मुद्दों पर भूख हड़ताल किये थे ,श्री ठाकुर कहा जिसके आलोक में जिला प्रशासन ने 15 दिनों का मोहलत लिया था परन्तु जनता के साथ सरकार और प्रशासन ने वादा खिलाफी किया था और अबतक चार महीने बाद भी उक्त ध्वस्त पुलिया का निर्माण नही कराया गया है जिससे बाध्य होकर सत्याग्रह पर बैठा हूँ ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live