पुपरी शहर स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा मे एक अपराधी ने पटाखे फोड़ धुआँ फैलाते हुए कैश काउंटर से 3 लाख 34 हजार 100 रुपये लूट कर भाग निकला। अपराधी ने बैंक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवणी भूषण पुलिस के साथ बैंक पहूंच कर सीसी टीवी फूटेज की जाँच शुरू कर दी। बाद में डीएसपी पंकज कुमार भी बैंक पहूंच कर मामले की छानबीन की। बताया गया कि दिन के लगभग डेढ़ बजे एक एक अपराधी होम लोन लेने के बहाने बैंक में प्रवेश कर असिस्टेंट मैनेजर रिसभ कुमार से खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए होम लोन लेने की जानकारी मांगा इस दौरान उसने अपने साथ लाए पटाखों से भरे बैग को टेबल पर रखा और थोड़ी देर बाद उसमें आग लगा दी। जिसके बाद आवाज़ होते देख बैंक में भगदड़ मच गई। इसका फायदा उठा कर अपराधी कैशियर उज्जवल कुमार को पिस्तौल दिखा काउंटर पर रखा रूपया लूट कर भाग निकला ।
पुपरी में बैंक लूट
0
مايو 11, 2017
पुपरी शहर स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा मे एक अपराधी ने पटाखे फोड़ धुआँ फैलाते हुए कैश काउंटर से 3 लाख 34 हजार 100 रुपये लूट कर भाग निकला। अपराधी ने बैंक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवणी भूषण पुलिस के साथ बैंक पहूंच कर सीसी टीवी फूटेज की जाँच शुरू कर दी। बाद में डीएसपी पंकज कुमार भी बैंक पहूंच कर मामले की छानबीन की। बताया गया कि दिन के लगभग डेढ़ बजे एक एक अपराधी होम लोन लेने के बहाने बैंक में प्रवेश कर असिस्टेंट मैनेजर रिसभ कुमार से खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए होम लोन लेने की जानकारी मांगा इस दौरान उसने अपने साथ लाए पटाखों से भरे बैग को टेबल पर रखा और थोड़ी देर बाद उसमें आग लगा दी। जिसके बाद आवाज़ होते देख बैंक में भगदड़ मच गई। इसका फायदा उठा कर अपराधी कैशियर उज्जवल कुमार को पिस्तौल दिखा काउंटर पर रखा रूपया लूट कर भाग निकला ।