-भाजपा ग्रामीण मंडल पुपरी की एक बैठक स्थानीय पंचेशवर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने किया एवं संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय कुमार कर्ण ने की। बैठक में कार्यकर्ता ने बुथ बिस्तारक, पंचायत विस्तारक आदि के कार्य एवं संगठन बिस्तार पर गहनता से चर्चा की गई. बैठक में संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा किया साथ ही संगठन कैसे संगठित हो व मजबूत हो
इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंडल अध्यक्ष से अपनी कमेटी में सभी पदों पर पदाधिकारी नियुक्ति के लिए आग्रह किया. मंडल प्रभारी द्वारा संगठन के अन्य कार्यक्रम 21 जुन को योग दिवस वृहद् रुप से मनाए जाने के लिए सभी कार्र्यकत्ताओं से आग्रह किया है मौके पर शिवाचन्द्र मिश्र, विजय कुमार कर्ण ,अशोक दास , रणजीत कुमार हरिकेन्द्र चौधरी, रामकैलाश राय, राकेश पाठक, राम बहादुर, शत्रुघ्न ठाकुर, राम बालक ठाकुर,मनोज चौधरी, नवल किशोर चौधरी, रामबाबू चौधरी, श्याम राय, राम सिंहासन राय, देवनारायण दास, दुलारचन्द राय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।