मिथला सीतामढी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने दिल्ली रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर सीतामढ़ी स्टेशन से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने रेलमंत्री को मांगो का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सीतामढ़ी माता सीता की धरती है। यहां सीतामढ़ी ही नही मधुबनी, शिवहर व नेपाल के लोग देश प्रदेश में यात्रा करते है। वर्षो से लोग सीतामढ़ी से पाटलिपुत्रा के लिए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग करते रहे है। उन्होंने इससे पूर्व में भी जून तक ट्रेन चलाने को लेकर दिए गए आश्वासन की याद रेलमंत्री को दिलाया ।
इसके अलावे पूर्व सांसद ने लंबित मुजफ्फरपुर-जनकपुर रोड, सीतामढ़ी-सोनबरसा, सुरसंड-चोरौत, जयनगर निर्मली, पूर्वी चंपारण, बापू धाम, शिवहर के लिए नई रेल लाइन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द करवाई का अनुरोध किया। पर्व सांसद ने भिसा हॉल्ट शीघ्र पूर्ण स्टेशन का दर्जा देते हुए सारी सुबिधा मुहैया कराने की मांग की। पूर्व सांसद के मांग को रेलमंत्री ने जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिया। पूर्व मौके पर पूर्व सांसद के साथ चंद्रकांत झा भी मौजद थे।
इसके अलावे पूर्व सांसद ने लंबित मुजफ्फरपुर-जनकपुर रोड, सीतामढ़ी-सोनबरसा, सुरसंड-चोरौत, जयनगर निर्मली, पूर्वी चंपारण, बापू धाम, शिवहर के लिए नई रेल लाइन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द करवाई का अनुरोध किया। पर्व सांसद ने भिसा हॉल्ट शीघ्र पूर्ण स्टेशन का दर्जा देते हुए सारी सुबिधा मुहैया कराने की मांग की। पूर्व सांसद के मांग को रेलमंत्री ने जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिया। पूर्व मौके पर पूर्व सांसद के साथ चंद्रकांत झा भी मौजद थे।