सीतामढ़ी में फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के विरोध में अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह सिंह के साथ करनी सेना के जिलाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह , अमरेश मुखिया, विवेक कुमार, मधुरेंद्र सिंह चौहान, रवि कुमार, रोहित कुमार, अधिवक्ता अखिलेश झा, केशव सिंह , प्रभास सिंह , आनंद सिंह एवं शशि शेखर सिंह आदि कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। अधिवक्ता सिंह ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म पद्मावत में इतिहास को तोड़ मरोड़कर दिखाया है। फिल्म में मुस्लिम शासक खिलजी के साथ प्रेम प्रसंग दिखाया गया है जो गलत न है इतिहास से छेड़छाड़ की गई । अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह काफी गुस्से में दिख रहे थे वो न्यायालय में दाखिल याचिका के सुनवाई पर चिंता जाहिर की गई।
मधुबनी जिले के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म पद्मावत के विरोध में शहर के मछहटा चौक स्थित पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी अरुण राय के प्रांगण से कमल नारायण राय की अध्यक्षता में विरोध मार्च निकाला । यह शहर के विभिन्न् चौक-चौराहों से हाते हुए मछहट्टा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि कि संजय लीला भंसाली को क्षत्रिय समाज कभी माफ नहीं करेगा। यदि उन्होंने इतिहास के साथ छेड़छाड़ जारी रखी तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। राजपूतों की छवि को नीचा दिखाने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारें इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दे ।यह फिल्म सनातन हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ करती है। रानी पद्मावती का अपमान क्षत्रिय शक्ति कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के किसी भी सिनेमा हाल में फिल्म पदमावती को रिलीज नही होने दी जाएगी। यदि फिल्म रिलीज होती है तो इसका परिणाम बुरा होगा। विरोध प्रदर्शन में विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , जगन्नाथ राय, उमेश कुमार सिंह उर्फ वकील राय, मुखिया गणेश सिंह , देवेन्द्र सिंह , पप्पू सिंह , बब्बू सिंह , अन्नू सिंह , समाजसेवी निर्मल राय, प्रभात सिंह , मृत्युजंय सिंह कुंदन, जन्मेजय सिंह , पंकज कुमार, मनीष सिंह , विपिन सिंह , कप्पू सिंह , राहुल राय, संजय राय आदि थे।
पद्मावत फिल्म के विरोध में मिथलाचंल में प्रदर्शन
0
يناير 24, 2018