मिथलाचंल के पुपरी प्रखण्ड जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष जमालुद्दीन दानिश के अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती समारोह कर्पूरी चौक पुपरी स्थित कर्पूरी ठाकुर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मो. दानिश ने कहा कि सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए आम आदमी के हक और हुक़ूक़ की लड़ाई को जन जन तक पहुचाने का श्रेय हम सभी कर्पूरी जी को देते है जिन्होंने अपने विचार और मूल्यों से समाज को एक नई दिशा दी । उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात से ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी जो आज हमारे समाज और देश को नई दशा और दिशा प्रदान करेगी । जयंती समारोह में प्रमोद शर्मा प्रखण्ड उपाध्यक्ष जद यू , राजेश चौधरी राजू , चन्द्रकान्त झा,पप्पू मल्लिक,पप्पू मुरारी शिवहरे,शिवम पासवान,सन्तोष सानु,शुशील यदुवंशी,रामबच्चन राय, विपिन बिहारी यादव,अशरफ अली मुन्ना, राजेश पटेल,राघवेंद्र ठाकुर,जमील अहमद,मदन प्रसाद, रविन्द्र राय,विजय कुमार साह,,महताब खान,मुरारी ठाकुर,फखरे आलम लाडले,विनोद शिवहरे,श्याम राय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।