अपराध के खबरें

संशाध्नों की कु व्यव्स्था से मिथलाचंल के किसानो की बढ़ी परेशानी

युं तो सरकार किसानों केा लेकर बडी बडी बाते करती हैं लेकिन जब मुसिबत पडती है तो इन बेचारे असहाय किसानों का कोइ साथ नही देता। कामोबेश आज यही हालत मिथला के सीतामढ़ी सुरसंड प्रखंड अंतर्गत बनौली पंचयात के हरारी दुलारपुर गाँव के हर किसानों का है। हरारी दुलारपुर के किसानों ने कडी मेहनत करके अपने अपने खेतो में फसल तो लगा लिये हैं लेकिन सिंचाइ का उनके पास कोइ साधन नही है। सरकार ने इन कीसानो के खेती की सींचाइ के लिये लगभग हर पंचायत में सरकारी स्टैट बोरंग भी लगाइ हैं लेकिन इन सभी बोरिंगो का हाल पुरी तरह खराब है। कोइ भी बोरिंग चलती नही है और ना ही इन बोरिंगो से खेतो की सिंचाई होती हैं यह सभी बोरिंग सिर्फ नाममात्र की हैं और इसके देखरेख करने वाले सरकारी कर्मचारी मुफत में ही सरकार का वेतन उठा रहे है। इन कीसानो को अगर अपनी खेतो में सिंचाइ करनी है तो उनहे निजि बोरिंग वालो के पास जाना पडता हैं। निजि बोरिंग वालो के पास छोटे डीज़ल पंप सेट हैं इन पंपो सेटो से खेत की सिंचाइ करने पर एक एकड खेत की सिंचाइ करने में 1050 रूपया का खर्च आता हैं और इसमें समय भी लगभग 7 घंटे लगते है जबकी ठिक इसके विपरित सरकारी स्टेट बोरिंग से एक एकड खेत की सिंचाइ में सिर्फ 150 रूपये का खर्च आता है औ इसमें समय भी मात्र ढेर घंटे का लगता हैं। निजि पंपो से खेत की सिचांइ करने से किसानों का खर्च इतना अधिक हो जाता है की आज के जमाने में उनहे अपनी फसल की लागत नही मिलती जीतने का फसल होता हैं उतना महाजन को कर्ज चुकाना पड़ता है लेकिन ये कीसान बेचारे करें तो क्या करे। सभी सरकारी बोरिंग मात्र  दिखावे के लिये है। इनका हाल खस्ता है। अब हरारी दुलारपुर के इन किसानो के सामने एक कठिन समस्या आ खड़ी हुइ है की  आखिर वे करें तो क्या करे। इस बोरिंग के पूर्णोधार के लिए सुरसंड प्रखंड के हरारी दुलारपुर निवासी  केशव कुमार ठाकुर सीतामढ़ी जिला प्रशासन से  गुहार लगा रहे है की उनके गांव के किसानों के खेतो की सिंचाइ करने वाली सभी सरकारी बोंिरग को जल्द से जल्द ठिक कीया जाये ताकी उनके गांव के किसान अपने खेतो की सिंचाइ कर सके साथ ही कहा है कि इसके लिए साथ साथ विधयक और सांसद पूरी तरह जिमेदार हैं अन्यथा मजबुर होकर किसानों को अपने खेतो को बिना सींचाइ के ही छोड देना पडेगा।
छाया

छाया

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live