सीतामढ़ी में कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में वितरण समारोह का आयोजित की गई। जिसमें 20 छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरण विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर ने किया। वितरण करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि छात्राओं को मनोबल बढ़ाने के लिए समाज के हर वर्ग को ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए। जब बच्चे का मनोबल बढ़ेगा तो बच्चे का प्रतिभा बढता है। मोके पर भाजपा नेता अरुण कुमार गोप, उमेश चन्द झा, प्रधानाचार्य कैसी चौधरी, शिक्षक प्रभात वर्मा, रणधीर कुमार, गजेंद्र प्रसाद इसके आलवा छात्राएं मौजूद थीं।