मिथला के दरभंगा में केरल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले और हत्या के विरोध में रविवार को नाका पांच पर विधार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार केरल में राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या की जा रही है, वह केरल सरकार के तानाशाही रवैया का परिचायक है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कातिल सरेआम सड़कों पर धूम रहे है, जो घोर ¨नदनीय है। वहीं, सुजित कुमार ने कहा कि केरल के जेहादी तत्व राष्ट्रवादी युवाओं को मौत के घाट उतार कर आतंकवाद फैला रहे है। इसके पीछे पॉपुलर फ्रांट ऑफ इंडिया का हाथ है। श्याम प्रसाद की हत्या के बाद पीएफआई का आतंकी चेहरा फिर से सामने आ गया है। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा ईकाइ के कार्यकर्ताओं ने केरल में हो रही वामपंथी और जेहादी ¨हसा की एनआईए से जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की। मौके पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य कुंदन मिश्र, सूरज मिश्र, जिला संयोजक ¨पटू भंडारी, एसएफडी प्रमुख सुमित ¨सह,महाविद्यालय के अध्यक्ष अनुप आनंद, रामनारायण पंडित, नितेश यादव, आदि मौजूद थे।