कुमार शिवम (रून्नीसैदपुर) - मिथलाचंल के सीतामढ़ी में यात्रियों से भरी सवारी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फुट नीचे गिर गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। करीब 19 लोग जख्मी हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। बस को सीधा किया जा रहा है। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण राम ने बताया कि यात्रियों को लेकर एक यात्री बस मुजफ्फरपुर से औराई जा रही थी, तभी भसनपट्टी गांव के समीप पुल के समीप बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार कि बस में सवार सभी यात्री मुजफ्फरपुर जिले के औराई के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी सहित सभी अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है। इधर, रुन्नीसैदपुर पुलिस स्थानीय लोग के सहयोग से राहत कार्य में जुट गई है। वहीं दुर्घटना के बाद लोगों में व्यापक आक्रोश है। विगत कुछ दिन पहले भी इस सड़क हादसा हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर, सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक मंगिता देवी, पंकज मिश्रा ने घटना पर दुख जताई।