छाया
कुमार शिवम - कुदरत के अजीब सा खेल चार दिन भी नहीं हुआ भनसपट्टी बस हादसा हुआ फिर मिथलाचंल
के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर रामपुर के हरि गांव के निकट बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इसमें ट्रक के चालक की मौत की सूचना है, वहीं, इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतना ज्यादा था ट्रक सड़क पर ही पलट गया। घायलों को एसकेएमसीएच लाया गया। इनमें कई की हालत गंभीर है। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व अन्य अधिकारी एसकेएमसीएच पहुंच गए।सीतामढ़ी से ट्रक मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार कर वहां से भागने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीतामढ़ी की ओर से आ रही बस में सीधे टक्कर मार दिया।