मिथलाचंल के जो जियो यूजर्स के लिए ये खबर बेहद खास है। ये खबर जियो यूजर्स को बड़ा झटका देगी। जियो यूजर्स की फ्री सर्विस अब बंद होने वाली है। जियो यूजर्स के लिए ये बुरी खबर है। जियो यूजर्स की फ्री सर्विस 31 मार्च को खत्म हो रही है। 31 मार्च 2018 को जियो की प्राइम मेंबरशिप खत्म हो रही है।31 मार्च जियो की प्राइम मेंबरशिप की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप की वैधता 1 साल की थी। यानी अगर आपने 14 अप्रैल 2017 तक ये मेंबरशिप ली थी तो आपकी ये सर्विस 31 मार्च 2018 तक खत्म हो जाएगी।जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी देते हुए हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत 1 जीबी डेटा के तहत प्लान को सस्ते कर दिए है। अब प्लान में 50-60 रुपए सस्ते हो गए है। यानी अब आपको 199 रुपए का प्लान 149 रुपए में, 399 रुपए वाला प्लान 349 रुपए में और 459 रुपए वाला प्लान 399 रुपए में मिलेगा।