राजू कुमार
मिथलाचंल के दरभंगा में देवी दुर्गा को खुश करने के लिए एक महिला भक्त ने अपनी आंख निकाल ली और उसे देवी दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाने का प्रयास किया. निकली आंख को देवी दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाने के दौरान पूजा कमिटी के लोगों की नज़र इस लड़की पर पड़ गई और लड़की को ऐसा करने से रोक लिया गया.
उसके बाद तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से लड़की को अचेत अवस्था मे दरभंगा अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.ये पूरी घटना जिले के बहेड़ी थाना अंतर्गत सिरुआ गांव की है. जहां शनिवार की सुबह दुर्गा पूजा के बेलतोड़ि की रस्म निभाने के बाद लोग मंदिर प्रांगण पहुंचे .
तभी एक लड़की ने देवी की चौखट पर बैठ अपनी हाथों से आंख निकाल लिया और देवी की प्रतिमा पर चढ़ाने की बात कही. घटना के बाद इलाके में बस इसी घटना की चर्चा चारों ओर शुरू हो गई. घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं.
कोई इस घटना को देवी दूर्गा के उसके शरीर पर आने की बात कह रहा है तो कोई मन्नत के रूप में आंख चढ़ाने की मांग पूरा करने की बात कह रहा है, जबकि एक महिला चश्मदीद भी यह कह रही है कि उसके सामने ही लड़की ने आंख निकाल ली .
लड़की का इलाज़ कर रहे डॉक्टर भी इसे असंभव बताते हुए कहा कि कोई इंसान ऐसा नहीं कर सकता और मेडिकली भी ऐसा केस बहुत ही रेयर ऑफ द रेयरेस्ट होता है जिसमें ऐसा होना संभव है. लड़की की आंख को डॉक्टरों ने अपनी जगह सेट कर दिया गया है लेकिन आंख की रौशनी को लौटना संभव नहीं बताया है.
दरभंगा में देवी दुर्गा को खुश करने के आंख निकली
0
March 24, 2018