राजू कुमार
दरभंगा। पूर्व मध्य रेल के आईजी रविंद्र वर्मा ने दरभंगा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात की आईजी रविंद्र वर्मा ने दरभंगा में आरपीएफ पोस्ट, बैरेक व जंक्शन का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में सरकार की पहली प्राथमिकता महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा प्रदान करानी है।आरपीएफ में सिपाही बहाली में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। रिक्त पदों में से दस प्रतिशित महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के सुरक्षाबलों को विशेष ट्रेनिंग के साथ अत्याधुनिक हथियार से लैस भी किया जाएगा।निर्भया योजना के माध्यम से तीन माह के अंदर इस जंक्शन की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर, पटना, समस्तीपुर में यह सुविधा बहाल कर दी गई है। मुगलसराय, रक्सौल के बाद दरभंगा में काम शुरू कर दिया जाएगा। आवश्यकता महसूस हुई तो दरभंगा में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी जाएगी।
दरभंगा जंक्शन पर लगेगा सीसीटीवी
0
March 27, 2018