नितेश कुमार
सुबह आयी तेज ओला ने मिथलाचंल में खूब तबाही मचाई।हजारों घर से अधिक घरों के एसबेस्टस में छेद हो गया। तमाम जगह के लोगों ने बताया कि यहां 250 ग्राम तक के ओले गिरे। कहीं बिजली के खंभे लटक गए तो कहीं पेड़ धराशाई हो गए। इस दौरान पूरा जनजीवन ठहरा रहा। शुक्रवार की देर सुबह अचानक ही चारो तरफ अंधेरा छा गया। फिर हल्की ठंडा के साथ ओला गिरना शुरू हो गई। प्रकृति के इस कोप से ग्रामीण इलाके में काफी नुकसान की खबर है। ओला गिरने से में दुकानों मकानों के तीन शेड और बोर्ड उड़ गए। पुपरी में सबसे ज्यादा क्षति होने की खबर है।
सुबह आयी तेज ओला ने मिथलाचंल में खूब तबाही मचाई।हजारों घर से अधिक घरों के एसबेस्टस में छेद हो गया। तमाम जगह के लोगों ने बताया कि यहां 250 ग्राम तक के ओले गिरे। कहीं बिजली के खंभे लटक गए तो कहीं पेड़ धराशाई हो गए। इस दौरान पूरा जनजीवन ठहरा रहा। शुक्रवार की देर सुबह अचानक ही चारो तरफ अंधेरा छा गया। फिर हल्की ठंडा के साथ ओला गिरना शुरू हो गई। प्रकृति के इस कोप से ग्रामीण इलाके में काफी नुकसान की खबर है। ओला गिरने से में दुकानों मकानों के तीन शेड और बोर्ड उड़ गए। पुपरी में सबसे ज्यादा क्षति होने की खबर है।