कुमार शिवम
सीतामढ़ी में अपराधियों का परिचालन बध गया है क रून्नरसैदपुर में देर रात एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीतामढ़ी में ही सोमवार की सुबह एक अपराधी पॉकेट में बम लेकर चाय पीने निकला। चाय की दुकान पर बैठने के दौरान बम पर दबाव पड़ा, जिससे वह फट गया। दुर्घटना में अपराधी बुरी तरह घायल हो गया।
सीतामढ़ी में अपराधियों का बोलबाला
0
March 25, 2018