केशव कुमार ठाकुर
प्रखंड मुख्यालय सुरसंड से सटे पश्चिम बनौली पंचायत के हरारी दुलारपुर से एक और खुलासा हुआ है जहाँ चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अर्थात लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत प्रखंड में सभी नवनिर्मित शौचालयों का जियो टैगिंग करना है जिसकी जिम्मेवारी सभी संबंधित पंचायत में आने वाले सी0एस0सी को दी गई है, जिसमें जियो टैगिंग के दौरान लाभुकों से जियो टैगिंग के नाम पर किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि वसूली नहीं करना है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि हरारी दुलारपुर में प्रति लाभुक 200 से 300 तक वसूले जा रहे हैं विभागीय आदेशानुसार अतिरिक्त राशि वसूली करने उपरांत पुष्टि होने के बाद संबंधित सी0एस0सी का एकारनामा रद्द किया सकता है और उस पर उचित कार्रवाई हो सकती है। सारी बातें जानते हुए भी वसूली जारी है, अवैध वसूली करने वाले सी0एस0सी संचालक का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। हरारी दुलारपुर के संबंधित सी0एस0सी संचालक राजेश कुमार के द्वारा ग्रामीणों से पैसे मांगने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों को इस बात की खबर दी फिर पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी फिर जिलाधिकारी राजीव रौशन को इस मामले से अवगत कराया।
क्या कहते हैं…
जिलाधिकारी: जियो टैगिंग में सी0एस0सी वालों को एक भी पैसा नहीं लेना है, उसके नाम पता सहित आप लिखित शिकायत दर्ज करें अगर सच पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी…
बीडीओ: फोन पर बातचीत दौरान बीडीओ ने बताया कि ये जिला का मामला है इसके लिए जिला मुख्यालय में संपर्क करें मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि: विभागीय आदेशानुसार जियो टैगिंग में एक भी पैसा नहीं लेना है अगर कोई लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
प्रखंड मुख्यालय सुरसंड से सटे पश्चिम बनौली पंचायत के हरारी दुलारपुर से एक और खुलासा हुआ है जहाँ चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अर्थात लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत प्रखंड में सभी नवनिर्मित शौचालयों का जियो टैगिंग करना है जिसकी जिम्मेवारी सभी संबंधित पंचायत में आने वाले सी0एस0सी को दी गई है, जिसमें जियो टैगिंग के दौरान लाभुकों से जियो टैगिंग के नाम पर किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि वसूली नहीं करना है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि हरारी दुलारपुर में प्रति लाभुक 200 से 300 तक वसूले जा रहे हैं विभागीय आदेशानुसार अतिरिक्त राशि वसूली करने उपरांत पुष्टि होने के बाद संबंधित सी0एस0सी का एकारनामा रद्द किया सकता है और उस पर उचित कार्रवाई हो सकती है। सारी बातें जानते हुए भी वसूली जारी है, अवैध वसूली करने वाले सी0एस0सी संचालक का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। हरारी दुलारपुर के संबंधित सी0एस0सी संचालक राजेश कुमार के द्वारा ग्रामीणों से पैसे मांगने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों को इस बात की खबर दी फिर पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी फिर जिलाधिकारी राजीव रौशन को इस मामले से अवगत कराया।
क्या कहते हैं…
जिलाधिकारी: जियो टैगिंग में सी0एस0सी वालों को एक भी पैसा नहीं लेना है, उसके नाम पता सहित आप लिखित शिकायत दर्ज करें अगर सच पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी…
बीडीओ: फोन पर बातचीत दौरान बीडीओ ने बताया कि ये जिला का मामला है इसके लिए जिला मुख्यालय में संपर्क करें मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि: विभागीय आदेशानुसार जियो टैगिंग में एक भी पैसा नहीं लेना है अगर कोई लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।