रौशन कुमार सिंह
सीतामढ़ी में पहली बार 24 मार्च फैशन शो होने जा रही है । पटना, दिल्ली, गुवाहटी से ढेर सारी लड़की यानी मॉडल्स रैंप पर अपना जलवा बिखेरेंगे। सीतामढ़ी में एक नई शुरुआत है इस आयोजन में पटना से मॉडल स्नेहा झा भी भाग लेगी इस शो में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी,फैशन शो को लेकर युवतियों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। टिकट के लिए युवतियों की भीड़ उमड़ रही है, सभी इस फैशन शो में हिस्सा लेने को बेकरार हैं। जिले के इतिहास में पहली बार इस तरह के भव्य फैशन-शो होने वाली है, फैशन शो का सीधा - सीधा मकसद है कि सीतामढ़ी की पहचान एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने और यहाँ के कारोबारियों को खुद को प्रमोट करने के मौका मिले।
सीतामढ़ी में पहली बार फैशन शो
0
مارس 22, 2018