मौसम विभाग के अनुसार मिथलाचंल में भी भारी बारिश और आंधी होने की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में लोगों से सावधान रहने की बात कही है. विभाग के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, किशनगंज और सीमांचल के जिलों के अलावा पूर्वोत्तर के इलाकों में आंधी तूफान के साथ ओले भी गिर सकते हैं.।
अगले 24 घंटे में मिथलाचंल में भारी आंधी और बारिश
0
أبريل 21, 2018