अपराध के खबरें

नीतीश बाबू के स्कूल वर्षो से है खंडहर में तब्दील, विधायक से सांसद तक पढ चुके हैं


  सीतामढ़ी के पुपरी  स्थित ऐतिहासिक एल एम हाई स्कूल कई वर्षों से जर्जर अवस्था में वैसे तो कई राजनेताओं जीर्णोद्धार के वायदे किए, लेकिन फिर सुधि नहीं ली। कभी आजादी के सेनानियों से गुलजार रहने वाले स्कूल  की तूती बोलती थी। लेकिन, अब तो बस यादें ही रह गई है। जो इस खंडहर में दब चुकी है। कभी यहां सेनानियों को देश भक्ति की शिक्षा देने के साथ ही छात्रों  में भी राजनीतिक चेतना जताया जाता था  । पुपरी में एल एम हाई स्कूल जहां कभी अंग्रेजो के खिलाफ होने वाले आंदोलन के रणनीति बनती थी। वो अब खंडहर में तब्दील हो गया। जहां आंदोलनकारी के ने आजादी के पूर्व ही तिरंगा फहरा दिया था वो अब अतिक्रमण से खुद गुलाम बन गया है। जींवत इतिहास अपने आप को इतिहास में विलिन होते देखने पर विवश हैं। यह स्कूल की स्थापना 1932 में में की गई थी। शहर के व्यवसायी लाल चंद मदन गोपाल ने जमीन दी। अगस्त आंदोलन के दौरान उस समय के छात्र लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने तिरंगा फहरा दिया।लेकिन अब इस स्कूल पर आज तक ना तो किसी प्रशासनिक पदाधिकारी और ना ही किसी राजनेता और किसी सरकार की ही नज़र पड़ी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले स्कूल में छात्रों के बैठने लिए काफी अच्छी व्यवस्था हुआ करती थी,www.mithlahindinews.com पर आप का बहुत-बहुत स्वागत है. यदि आप न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप 8235651053 करें पर अब परिस्थितियां विपरीत हो गई है। हाँ, प्रिंसिपल साहब के आफिस में शानदार छत और गद्देदार कुर्सी अभी भी हैं।लेकिन छात्र के सिर पर छत तक नहीं है। बैठने के लिए बैंच-डेक्स जैसी जरूरी उपस्कर भी छात्रों को मयस्सर नहीं हो रहा है।बहरहाल आलम यह है कि संपूर्ण अनुमंडलवासी एक अदद अच्छा स्कूल जहाँ शिक्षा का बेहतर माहौल मिले, के लिये तरस रहे हैं।

क्या कहते हैं - - - - - - -
सीतामढ़ी के पिपरा खुर्द गाँव,परिहार के रहनेवाले हैं डॉ.अमित कुमार । मृदु स्वभाव और बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ.अमित कुमार हमेशा दूसरों की सेवा के लिए तैयार रहते हैं । वर्तमान में पटना में खुद की क्लीनिक है  वो इस स्कूल के 1989-93 के छात्र हैं वो स्कूल के हालात को देखते हुए बोले कि जब मैं स्कूल के छात्र हुआ करता था तो यह स्कूल शिक्षा के लिए जाना जाता था 1989 में भुकंप के बाद स्कूल विरान हो गया उन्होंने बताया कभी इस विद्यालय में  की भारी संख्या मौजूद रहती थी टेस्ट देकर नामांकन लेना परता था।जहाँ पूरे विद्यालय में छात्र के चहल-पहल ,खेलकूद आदि देखने को मिला करती थी। 
एल एम हाई स्कूल के छात्र राहुल कुमार जो सिंगापुर में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि कभी रहता था छात्र की भरमार
वर्ष 2004 के आसपास इस विद्यालय में 300 से 400 छात्र अध्ययन करते थे। संस्कार और सभ्यता सिखाने के लिए इस महाविद्यालय को जाना जाता था।विद्या अध्ययन से पूर्व शिष्यों के द्वारा प्रात: बेला में स्नान कर उदयमान सूर्य देवता को अ‌र्घ्य देकर माता सरस्वती की वंदना की जाती थी। परंतु अब विद्यालय में खामोशी ही सुनाई देती है
पुपरी के नेता पप्पू मुरारी शिवहरे ने बताया कि खंडहर में तब्दील स्कूल के सामने अतिक्रमण और स्कूल प्रशासन के गलत नीतियों के कारण ये समस्या उत्पन्न हुआ है वो कहते हैं कि ताज्जुब की बात तो यह है कि इतना सब होने के बाबजूद भी स्कूल प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है। यकीनन स्कूल में अध्ययनरत छात्र का भविष्य अंधकारमय बनता जा रहा है।
इस स्कूल के छात्र जो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संघ के सदस्य हैं अनुप आनंद मोनू ने बताया कि खंडहर प्रशासनिक उदासीनता का स्पष्ट उदाहरण है जो अपने अतीत की याद दिलाकर आज अपनी बदहाली की दास्तां बयां कर रहा है।
सेवानिवृत स्वर्गीय अर्जुन दीवेड्डी के घर वाले का कहना है कि विद्यालय की इस दुर्गति को देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं।वहीं दिल्ली में कार्यरत अभय कुमार का कहना है कि पहले यहां काफी संख्या में भीड़ रहती थी लेकिन जब सुनते हैं स्कूल के बारे में तो दुखी  हो जाते हैं।


 ,

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live