दरभंगा के जाले-अतरबेल सड़क पर ब्रह्मपुर कदम चौक पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार और एक राहगीर को कुचल दिया. इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना करीब सुबह साढ़े पांच बजे की है. मृतकों में एक जाले थाना क्षेत्र के कछुआ गांव निवासी जामुन कमती और इसी थाना क्षेत्र के खोरहिया टोला निवासी उमेश शर्मा शामिल हैं.
कमतौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. दोनों मृतकों को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
जाले में दो लोगों को कुचला
0
April 16, 2018