केशव कुमार ठाकुर
विगत कुछ दिनों से मुजफ्फरपुर -सीतामढ़ी में में सरक हादसा का परिचालन बध गया है और डेंजर जोन कहा जा रहा है फिर से शुबह शुबह मुज़फ़्फ़रपुर सीतामढ़ी एन एच 77 स्थित जनार चौक के समीप राज्य ट्रांसपोर्ट की बस और मालवाहक पिकअप में टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।