अपराध के खबरें

पुपरी के लाल विक्रम कर रहे मिथलाचंल का नाम रौशन

दिल्ली में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसमें मिथलाचंल के लाल पारा बैडमिंटन खिलाड़ी विक्रम कुमार को मुख्य अतिथि  गया। ये फेस्टिवल में देशभर के युवा वर्ग इसमें भाग लिए। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आयोजित राष्ट्रपति भवन में आयोजित में मिथलाचंल के लाल विक्रम कुमार का नाम अपने संबोधन में  लेकर उन्होंने मिथलाचंल के लाल को सम्मान दिये। यह फेस्टिवल 12 से 14 फरवरी हुई। पुपरी के लाल पारा बैडमिंटन खिलाड़ी विक्रम कुमार बिहार के साथ साथ मिथलाचंल के नाम रौशन कर रहे हैं वो कई बार भारत के  तरफ से स्पैनिश पारा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल हो चुके हैं ।पुपरी का यह लाल कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है. वर्ष 2014 में इंग्लैंड में पारा बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल व युगल दोनों में विक्रम ने कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया था। फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन  चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया देश का नाम रौशन किया था ।।उन्होंने बताया कि अब अगला लक्ष्य एशियाई पारा खेल 2018 और पैरालिम्पोक्स 2020 टोक्यो में देश के लिए पदक प्राप्त करने और हमारे देश के लिए पदक जीता कर देश का नाम रौशन करना है । अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता उमेश प्रसाद  मां के साथ साथ कबड्डी संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार, आशुतोष कुमार को देते हैं। कहते हैं कि समय-समय पर रेड क्रॉस सोसायटी एवं राजबाग खेल संघ द्वारा मिथलाचंल से मिल रही प्यार की संजीवनी है। फिलहाल विक्रम जमशेदपुर में टाटा स्टील  से ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live