बेनीपट्टी पारिवारिक झगड़ा सड़क पर आने से अफरा-तफरी मची रही। स्टेट हाईवे 52 के बेनीपट्टी विद्यापति चौक पर जाम लग गया। बाद में पुलिस के आने पर दोनों पक्ष के दर्जनों लोगों को हिरासत में ले कर थाना ले जाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ। घायल मो. साबिर ने बताया कि वे अपनी दूसरी पत्नी व बेटे के साथ अपने गांव देवरी मां की मृत्यु होने पर मिट्टी देने के लिए कोलकत्ता से घर आए थे। घर पहुंचते ही घर पर पहले से रह रही पहली पत्नी अपने पुत्र,पुत्री और दामाद के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। जब वे इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी पहुंचे तो यहां भी उनके साथ मारपीट की गई और सड़क तक मारते हुए लाया गया। वहीं पीएचसी में इलाज करा रही साबिर की पहली पत्नी उनके बेटे और बेटी ने बताया कि मो.साबिर ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया है। जब वे अस्पताल आई तो यहां भी मारपीट की गई है। थाना प्रभारी हरेराम साह ने बताया कि दोनों पक्ष का बयान लिया जा रहा है। बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी ||