मिथलाचंल :के जिलों के डीएम अौर 54 सब-डिवीजन के एसडीओ बदले गए शुक्रवार की रात 12 बजे सरकार ने सूबे के प्रशासनिक महकमे में भारी फेरबदल की है। जिलों के नये जिलाधिकारी के रूप में चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर, अरशद अजीज को शिवहर, मो. सौहेल को मुजफ्फरपुर, डा. रणजीत कुमार सिंह को सीतामढ़ी, का डीएम बनाया गया है।