रोहित कुमार सोनू, केशव कुमार ठाकुर मिथला हिन्दी न्यूज टीम मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 27
लोगों की मौतlकोटवा के बंगरा के समीप दिल्ली जाने वाले यात्री बस में लगी भयंकर आग।बिहार के आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने मोतिहारी बस हादसे में कई यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। घटना पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।जानकारी के मुताबिक बैरिया से बस दिल्ली के लिए खुली थी और बहुत सारे लोगों ने बस से दिल्ली जाने के लिए अॉनलाइन बुकिंग कराई थी। साहिल बस सर्विस की ये बस थी और बस का मालिक संतोष कुमार है जो हादसे के बाद फरार है। तिरहुत आयुक्त ने कहा है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए अवैध परिचालन किया जा रहा था और इसपर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग से मांग की गई थी।घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर अभी पुष्टि शेष है। पहले 27 लोगों के जिंदा जल जाने की बात आई, फिर एक दर्जन लोगाें के मरने की बात कही गई। इसके बाद सात, फिर पांच यात्रियों के जलकर मरने की बात कही गई। अब कहा जा रहर है कि बस में मानव शरीर के जले अवशेष मिले ही नहीं हैं। हालांकि, इस बाबत फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है।