सीतामढ़ी में एक घटना सुने होंगे आशीष खेटान नविन मेडिकल के मालिक के हत्या के बाद फिर से सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी में खौफ आ गया है तो बता दें कि सदर अस्पताल, रोड में मंगलवार की शाम करीब 8:30 बजे लगातार चार राउंड फायरिंग से तमाम दवा दुकानदार व अन्य कारोबारी सहम गये. दुकानदारों में खौफ पैदा हो गया है. शाम में कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चुके थे तो दवा की अधिकांश दुकानें खुली थी. इसी बीच, बाईक सवार दो अपराधियों ने नाथ मेडिकॉल हॉल नामक दुकान के बाहर एक फायरिंग एवं दुकानदार कैलाश व्यास को निशाना बनाकर दो फायरिंग की गयी.
हालांकि श्री व्यास बाल-बाल बच गये. उसके बाद अपराधियों ने गुनगुन मेडिकॉल हॉल पर एक फायरिंग की. यहां भी दुकानदार को ही निशाना बनाकर अपराधियों ने फायरिंग की, वे भी बच गये. नीचे गिरे मोबाईल को उठाने के लिए दुकानदार रंजन कुमार झुके थे कि उनपर फायरिंग कर दी गयी. गोली श्री रंजन को नही लग सकी, लेकिन गोली से उनकी कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गयी. फायरिंग कर दोनों अपराधी किरण सिनेमा हॉल वाली सड़क से निकल गये. घटना की खबर मिलते ही सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
सीतामढ़ी में दवा दुकानदारों में फिर से खौफ
0
May 02, 2018