बढ़ती आबादी और सीमित संसाधन वाली पुपरी नगर मे विगत कुछ वर्षों से गिट्टी रैक पॉइंट द्वारा नियमों को ताक पर रख कर की जाने वाली माल ढुलाई एवं भण्डारण आमजनों के लिए नासूर बनती जा रही है नगर के बीचों-बीच गिट्टी का भण्डारण एवं बिना ढके ट्रैक्टरों द्वारा गिट्टी की ढुलाई से पुपरी नगर मे उत्त्पन्न प्रदूषण कई जानलेवा रोग का कारण बनता जा रहा है,रैक पॉइंट के स्थानांतरण के लिए बुद्धिजीवी द्वारा समय-समय पर आवाज तो बुलंद की जाती रही है, रैक पॉइंट संघर्ष करेंगे हम लड़ेंगे स्लोगन के साथ पुपरी में रैक पॉइंट स्थानांतरित विचार मंच के बैनर तले बैठक समाजसेवी सुनील सागर अध्यक्षता में हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा बच्चों के बेहतर भविष्य और नगर वासियों के स्वास्थ को ध्यान मे रखते हुए आम जन एकजूट होकर अपनी आवाज बुलंद कर आंदोलन अख्तियार करें शहर के बीचों बीच अवस्थित स्टेशन से रैक पोईंट स्थानान्तरित कर घनी आवादी वाले क्षेत्र गिट्टी भंडारण व बिक्री पर रोक लगे।सर्वसम्मति से 13 जुन को जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अवलोकन में लाया जाएगा।, मोके पर आशीष रंजन, ऋषिकेश कुमार चौधरी, रंधीर चौधरी, मानस जलान, दिवस झा,इन्द्र कुमार, कंचन कुमार मिश्रा, अजीत सिंह, सतीश कुमार चौधरी, दर्जनों लोग शामिल थे,
रैक पॉइंट हटाने के लिए जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर 13 को आंदोलन
0
May 31, 2018
बढ़ती आबादी और सीमित संसाधन वाली पुपरी नगर मे विगत कुछ वर्षों से गिट्टी रैक पॉइंट द्वारा नियमों को ताक पर रख कर की जाने वाली माल ढुलाई एवं भण्डारण आमजनों के लिए नासूर बनती जा रही है नगर के बीचों-बीच गिट्टी का भण्डारण एवं बिना ढके ट्रैक्टरों द्वारा गिट्टी की ढुलाई से पुपरी नगर मे उत्त्पन्न प्रदूषण कई जानलेवा रोग का कारण बनता जा रहा है,रैक पॉइंट के स्थानांतरण के लिए बुद्धिजीवी द्वारा समय-समय पर आवाज तो बुलंद की जाती रही है, रैक पॉइंट संघर्ष करेंगे हम लड़ेंगे स्लोगन के साथ पुपरी में रैक पॉइंट स्थानांतरित विचार मंच के बैनर तले बैठक समाजसेवी सुनील सागर अध्यक्षता में हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा बच्चों के बेहतर भविष्य और नगर वासियों के स्वास्थ को ध्यान मे रखते हुए आम जन एकजूट होकर अपनी आवाज बुलंद कर आंदोलन अख्तियार करें शहर के बीचों बीच अवस्थित स्टेशन से रैक पोईंट स्थानान्तरित कर घनी आवादी वाले क्षेत्र गिट्टी भंडारण व बिक्री पर रोक लगे।सर्वसम्मति से 13 जुन को जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अवलोकन में लाया जाएगा।, मोके पर आशीष रंजन, ऋषिकेश कुमार चौधरी, रंधीर चौधरी, मानस जलान, दिवस झा,इन्द्र कुमार, कंचन कुमार मिश्रा, अजीत सिंह, सतीश कुमार चौधरी, दर्जनों लोग शामिल थे,