मिथलाचंल के सुरसंड नगर पंचायत चुनाव के मतगणना पुपरी में सारी प्रशासनिक देख रेख में पूरी कर ली गई है। अनुमंडल कार्यालय से सटे बिहार राज्य भवन निर्माण निगम को मतगणना केंद्र बनाया गया था । सुरसंड नगर पंचायत के परिणाम विजेता कैंडिडेट का इस प्रकार है।
1.रंजीता कुमारी,
2.कुंदन कुमार,
3.शहनाज बेगम, 4.मुबारक अंसारी,
5.सुमित्रा देवी,
6.अंचला कुमारी,
7.उमेश कुमार चौधरी,
8.ललिता देवी,
9.रिंकी देवी,
10.ममता देवी,
11.पूनम देवी,
12.ओमप्रकाश,
13.उमा शंकर कापर,
14.उमाशंकर राय,
15.सोनी देवी,
16.कैलाश प्रसाद,
17.मनीषा कुमारी
मनीष व राम हृदय साह को 271-271 मत परे। लॉटरी के द्वारा मनीषा कुमारी विजयी रही।