केशव कुमार ठाकुर
मध्य विद्यालय हर्रि पठनपुरा मे शिक्षा जागरूकता अभियान को लेकर निकली प्रभात फेरी,सुरसंड प्रखंड अंतर्गत हर्रि दुलारपुर के मध्य विद्यालय मे निकली प्रभात फेरी जो“मेरा विद्यालय मेरा अधिकार "अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता,बाल विवाह-दहेज प्रथा उन्मूलन विषयक जागरूकता रैली आज सुबह प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमरेश ठाकुर के नेतृत्व में स्कूली वच्चो ने गांव के बीचोबीच होते हुए गांव के विभिन्न मुहल्लों होते हुए निकली। जो गांव के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पुनः स्कूल पहुची। गौरतलब हो कि गांव के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी बहुत से वच्चे स्कूल से बाहर है।वैसे वच्चो में स्कूल भेजने को लेकर आमजनो में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। इतना ही नही ज़िले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के सभी सरकारी और निजी स्कूल के वच्चो ने अपने अपने इलाके में निर्धारित समय के अनुसार स्कुली वच्चो ने रैली निकाली। वहीं जिला गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे यह प्रयास दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दिया है। दुसरी ओर मेरा विद्यालय मेरा अधिकार जन आंदोलन के आगाज पे जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉ. रणजीत कुमार सिंह जानकी स्थान सीतामढ़ी एवं पुनौरा धाम पे जिला में शिक्षा के इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए मां जानकी के दर्शन कर आशीष प्राप्त किये।
मध्य विद्यालय हर्रि पठनपुरा मे शिक्षा जागरूकता अभियान को लेकर निकली प्रभात फेरी,सुरसंड प्रखंड अंतर्गत हर्रि दुलारपुर के मध्य विद्यालय मे निकली प्रभात फेरी जो“मेरा विद्यालय मेरा अधिकार "अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता,बाल विवाह-दहेज प्रथा उन्मूलन विषयक जागरूकता रैली आज सुबह प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमरेश ठाकुर के नेतृत्व में स्कूली वच्चो ने गांव के बीचोबीच होते हुए गांव के विभिन्न मुहल्लों होते हुए निकली। जो गांव के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पुनः स्कूल पहुची। गौरतलब हो कि गांव के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी बहुत से वच्चे स्कूल से बाहर है।वैसे वच्चो में स्कूल भेजने को लेकर आमजनो में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। इतना ही नही ज़िले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के सभी सरकारी और निजी स्कूल के वच्चो ने अपने अपने इलाके में निर्धारित समय के अनुसार स्कुली वच्चो ने रैली निकाली। वहीं जिला गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे यह प्रयास दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दिया है। दुसरी ओर मेरा विद्यालय मेरा अधिकार जन आंदोलन के आगाज पे जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉ. रणजीत कुमार सिंह जानकी स्थान सीतामढ़ी एवं पुनौरा धाम पे जिला में शिक्षा के इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए मां जानकी के दर्शन कर आशीष प्राप्त किये।