रोहित कुमार सोनू
नई दिल्ली से सीतामढ़ी जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस के ऊपर शुक्रवार को तार टूट कर गिर गया. तार ट्रेन के इंजन और उससे सटे कोच के ऊपर गिर गया इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया रेल में सवार यात्री कोच से कूदकर भागने लगे देखते ही देखते अफरा तफरी मच गया. जैसे ही तार गिरा तभी बिजली की टिरप कट कर गयी और बड़ा हादसा टल गया। यह घटना भगवानपुर स्टेशन पर हुई
लिच्छवी एक्सप्रेस के ऊपर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया
0
مايو 11, 2018